Delhi Cold : उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, दिल्ली में 7 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान | वनइंडिया हिंदी

2020-11-22 280

After the snowfall in the hilly states, the severe cold has knocked all over North India including Delhi-NCR. It was extremely cold on Sunday morning. Compared to other days, fewer people left for the morning walk on Sunday morning and those who came out were seen shivering with cold. With the rapid fall in temperature, the feeling of cold wave has also started. The minimum temperature has reached 7 degree Celsius in Delhi today.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बाद दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कड़कड़ाती ठंड ने दस्तक दे दी है. रविवार की सुबह बेहद ठंडी रही. अन्य दिनों की तुलना में कम लोग रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले और जो निकले भी वह ठंड से कांपते नजर आए. तापमान में तेजी से गिरावट आने के साथ शीत लहर का अहसास भी होने लगा है. दिल्ली में आज यानी रविवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है


#DelhiCold #DelhiNCR #oneindiahindi

Videos similaires